India vs South Africa 5th ODI: Shikhar Dhawan OUT for 34, smashes 8X4 | वनइंडिया हिंदी

2018-02-13 28

Shikhar Dhawan falls to a short ball. He attempts a hook but gives an easy catch to Phehlukwayo at deep backward square leg. India’s calibre as a blue-blooded cricket team will be tested in the fifth ODI versus South Africa at Port Elizabeth on Tuesday. Virat Kohli’s team is aspiring to become the No. 1 ODI squad in the world and given the way they have dominated the limited overs series, India will start favourites at the St George’s Park

भारत को ​शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा है. इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज़ पर हैं. भारत का स्कोर 9 ओवर में 57/1 रन है.,,भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी छह मैचों की वनडे सीरीज़ का 5वां मुकाबला मंगलवार को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जाएगा. चौथे वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार इस टीम के खिलाफ उसके घर में कोई क्रिकेट सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी.